ग्वालियर। जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण का कहर बरपा रहा है. यही वजह है कि प्रभारी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दिन-रात मरीजों के बीच में व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने कार्यकर्ताओं को से इस संक्रमण काल में मदद करने की अपील की है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोग और अपने मित्रों को कोरोना गाइडलाइन लाइन का पालन कराएं. साथ ही मंत्री ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को मदद की जरूरत है, तो उसकी मदद करें. क्योंकि यह एक ऐसा समय है जिसमें हम सबको मिलकर इस संकट को निकलना है.
- कॉन्टिन हुए परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा खाना
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर भर में कई ऐसे परिवार है जिसमें माता-पिता दोनों ही संक्रमित हैं और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, ऐसे परिवारों के लिए सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था करें. इसके लिए मंत्री ने कहा कि रोज 150 पैकेट खाने के तैयार किए जाएंगे और यह पैकेट उन घरों में पहुंचाए जाएंगे जहां लोग होम आइसोलेट है. साथ ही शहर में कई लोग ऐसे भी है जिनके परिवार में पति-पत्नी अस्पताल में भर्ती है और उनके बच्चे घर पर हैं, ऐसे में घर में जाकर जरूरत के हिसाब से वहां पर खाने-पीने की चीजें भिजवाई जाएगी.