ग्वालियर। पुलिस ने 30 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है, जिसके पास से दो पिस्टल बरामद की हैं. वहीं पकड़े गए बदामाश के दो साथी भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है.
क्राइम ब्रांच ने पकड़ा इनामी बदमाश क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि 30 हजार रुपए का इनामी बदमाश परमाल सिंह तोमर अपने साथियों से मिलने शहर में आया हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई, जिसके चलते इनामी बदमाश के पैर में दो गोलियां लग गईं और वो घायल हो गया. वहीं उसके दोनों साथी अंधेरा होने के कारण भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से दो पिस्टल बरामद की है. बदमाश को पुलिस ने जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है.बता दें कि डिस्क कारोबार को लेकर पंकज सिकरवार और परमाल सिंह तोमर में विवाद चला रहा था. परमाल सिंह तोमर ने कांच मिल के रहने वाले कल्ली तोमर की हत्या कर दी थी और तभी से इन दोनों गैंगस्टरों में हत्या का सिलसिला चल रहा था. पंकज सिकरवार का नाम अभिषेक तोमर की हत्या में 22 फरवरी 2018 को सामने आया था. उसके बाद परमाल सिंह तोमर ने पंकज सिकरवार की 10 जुलाई 2019 को डीडी नगर में हत्या करा दी थी और तब से ही वो फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने इनाम घोषित कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी. फिलहाल पकड़े गए इनामी बदमाश पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं, साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.