ग्वालियर। जिले में फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपियों द्वारा बाल्यरोग विशेषज्ञ चिकित्सक रहे डॉक्टर के साथ दंपति ने धोखाधड़ी कर दी. दंपति ने एग्रीमेंट के बाद डॉक्टर को फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके दो मकान अपने नाम करा लिए. जब डॉक्टर को इस बात का पता चला तो उन्होंने थाने में मामले की शिकायत की. पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दंपति का फर्जीवाड़ा: डॉक्टर के मकान पर किया कब्जा - MP CRIME NEWS
ग्वालियर जिले में फर्जी दस्तावेज बनाकर एक दंपति ने डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी कर डाली. दंपति ने फर्जी रजिस्ट्री और एग्रीमेंट बनवाकर डॉक्टर के मकानों पर कब्जा कर लिया.
मकान का न्यायालय में चल रहा था विवाद
थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉ पूर्णचंद्र बोस के साथ ठगी हुई है. डॉक्टर इंदौर में रहते है और ग्वालियर में उनकें दो मकान है. जिसे रमेशचंद्र राय नामक व्यक्ति ने करीब 12 साल पहले उनसे मकान खरीदने के लिये कहा था, लेकिन मकान का न्यायालय में विवाद चल रहा था जिस वजह से उसकी रजिस्ट्री नहीं कर सकते थे. कोर्ट में मकान के चल रहे विवाद के चलते आरोपी द्वारा 12 लाख की रकम दी गई और बाद में एग्रीमेंट, रजिस्ट्री कराने की बात कही गई. जिसके बाद फरियादी वापस इंदौर रहने लगे. उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर रमेशचंद्र ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर पत्नी सुमन के नाम से दोनों मकानों की रजिस्ट्री करवा ली और कब्जा कर लिया. धोखाधड़ी का अहसास होने पर डॉक्टर ने थाने पहुंचकर शिकायत की. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया. फिलहाल पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.