मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग, प्रदेशवासियों ने जताई खुशी - जबलपुर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को एक और इतिहास रचते हुए अपने महत्वकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग की है. इसको लेकर विश्व की निगाहें टिकी हुई थी. साथ ही सभी देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

देशवासियों ने जताई खुशी

By

Published : Jul 22, 2019, 5:02 PM IST

ग्वालियर/जबलपुर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को एक और इतिहास रचते हुए अपने महत्वकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग की है. इसको लेकर विश्व की निगाहें टिकी हुई थी. साथ ही सभी देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर वासियों ने भी खुशी जताते हुए इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया है.

देशवासियों ने जताई खुशी

ग्वालियर में अर्थ विज्ञान के प्रोफेसर ने बताया भारत दुनिया का ऐसा चौथा देश है जिसने सॉफ्ट लैंडिंग सफलतापूर्वक कर ली है. साथ ही चंद्रयान इसलिए खास है क्योंकि यह स्वदेशी तकनीक से बनाया हुआ है. खास बात यह है कि इसको बनाने में सबसे कम खर्च आया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तकनीकी खराबी के चलते पहले इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी, लेकिन कम समय में लीकेज ठीक करना बड़ी उपलब्धि है.

वहीं जबलपुर में भी आम जनता ने चंद्रयान की सफलतम लांचिन्ग के लिए खुशी जताते हुए खुद को गोरवान्तित बताया है. सभी ने चंद्रयान-2 को बाहूबली नाम देने पर भी खुशी जाताते हुए कहा है कि यह नाम विश्व में भारत की ताकत बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details