मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा पार्टी में कोल्ड ड्रिंक पीते ही हड़कंप, पेट दर्द के साथ होने लगीं उल्टियां, सभी बच्चे आईसीयू में - कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बच्चे बीमार

अपने घर के पास ही पार्टी कर रहे नौ बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई. कोल्ड ड्रिंक पीते ही बच्चों के पेट में जोर से दर्द होने लगा. इसके साथ ही उल्टियां भी होने लगीं. ये देखकर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. बच्चों की हालत बिगड़ती देख सभी को आईसीयू में भर्ती किया गया. बच्चों की हालत में सुधार बताया जा रहा है. (Children were vomiting after cold drinks) (After cold drinks children in ICU) (Nine children sick after cold drink)

After cold drinks children in ICU
कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद नौ बच्चे बीमार

By

Published : Apr 27, 2022, 1:23 PM IST

ग्वालियर। मंगलवार रात को घर पर पार्टी कर रहे नौ बच्चों की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद तबियत खराब होने लगी. उल्टी-दस्त के साथ आंखें फेरते देख बच्चों के परिजन उन्हें तत्काल उपचार के लिए कमलाराजा अस्पताल लेकर पहुंचे. बच्चों की बिगड़ी हालत देखकर सभी बच्चों को डॉक्टरों ने केआरएच स्थित आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया. इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार बच्चों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

नौ बच्चे कर रहे थे पार्टी :ग्वालियर थाना क्षेत्र के जद में आने वाले घासमण्डी इलाके के पास रहने वाले नौ बच्चे एकत्रित होकर बच्चा पार्टी मना रहे थे. पार्टी के लिए बच्चों ने घर के पास से ही एक दुकान से लोकल कोल्ड ड्रिंक की बोतल के साथ अन्य खाने-पीने का सामान खरीदा था. पार्टी शुरू करते ही सबसे पहले बच्चों ने कोल्ड ड्रिंक का सेवन किया. कोल्ड ड्रिंक पीते ही पार्टी में शामिल मयंक, दीपा, कायनाथ, आलिया, अलफिजा, गोलू, मोंटी, मोनिका व एक अन्य के तेज पेट में दर्द शुरू हो गया.

भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में एक माह चलेगा समर कैंप, 1 मई से शुरुआत, इन खेलों की मिलेगी ट्रेनिंग

पेट में दर्द के बाद उल्टियां :बच्चों को दर्द होने के साथ ही उल्टियां शुरू हो गईं. घर पहुंचने के बाद सभी बच्चों की तबियत बिगड़ती देख सभी के परिजनों ने थाना ग्वालियर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान बच्चों की बिगड़ती हालत देख उपचार के लिए कमला राजा स्थित पीडियाट्रिक वार्ड में लेकर पहुंचे. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बच्चों की हालत गंभीर देख सभी को आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया. पुलिस का कहना है कि बच्चों की तबियत सुधरते ही बयान लिए जाएंगे. (Children were vomiting after cold drinks) (After cold drinks children in ICU)

ABOUT THE AUTHOR

...view details