मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल भी नहीं टाल सके 'काल'! लौटते समय ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी की मौत, तीन घायल - कार का हादसा

महाकाल के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर, बेटा और बेटी जख्मी हो गए हैं.

The car collided with the truck
कार को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Mar 16, 2020, 12:52 PM IST

ग्वालियर। महाकाल के दर्शन कर उत्तर प्रदेश के आंवला लौट रहे अभिभाषक का परिवार ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा और बेटी जख्मी हो गए. हादसे की खबर मिलते ही घायलों को देखने भिंड कलेक्टर अस्पताल पहुंचे. हादसे का शिकार परिवार उनका नजदीकी है, वहीं पुलिस ने ट्रक को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस तरह हुआ हादसा

आंवला, बरेली निवासी नरेश रस्तोगी अभिभाषक थे और वह शुक्रवार को परिवार सहित कार से अपनी पत्नी नैना रस्तोगी और बेटे आयुष, बेटी विधि और ड्राइवर बादाम सिंह के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए थे. रविवार सुबह करीब 8:30 बजे परिवार वापस घर लौटने के लिए रवाना हुआ. 4 बजे के करीब ग्वालियर के मोहना से आगे बढ़ने के बाद सड़क के एक हिस्से में काम चल रहा था, वहां से गुजरते वक्त कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details