मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोल पहाड़ी पर चला सरकारी बुल्डोजर, विधायक ने बेघरों के लिए सरकार से मांगा पट्टा - पुलिस

प्रशासन ने रोल पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. विधायक ने इस कार्रवाई में बेघर हुए लोगों को स्थाई पट्टे दिए जाने की मांग की है.

Administrative acthe-administration-took-action-to-remove-the-encroachment-on-this-roll-hill-gwaliortion
रोल पहाड़ी से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Jan 19, 2020, 10:05 PM IST

ग्वालियर। जिले में प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरू कर दी है, इसके तहत रविवार सुबह जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस का अमला सिरोल पहाड़ी पर पहुंचा, जहां चार बुल्डोजर की मदद से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. प्रशासन का कहना है कि उन्हें सोमवार को हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका पर जवाब पेश करना है. इसलिए कंप्लायंस रिपोर्ट के परिपालन में ये कार्रवाई की जा रही है.

रोल पहाड़ी से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

सिरोल पहाड़ी पर करीब 80 से ज्यादा परिवार अस्थाई ठिकाना बनाकर रहते हैं, पहाड़ी पर अवैध अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में लगी एक जनहित याचिका में कोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन विधायक ने इस याचिका के खिलाफ पुनर्विचार की अपील की थी. उनका कहना है कि गरीब और मजदूर वर्ग के इन लोगों को पहले शासन की योजना के तहत पट्टे दे दिए जाए, इसके बाद इनको बेदखल करने की कार्रवाई की जाए, लेकिन प्रशासन ने इन लोगों को कोई नोटिस दिए बिना ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया.

भारी भरकम अमला देख किसी भी तरह के विरोध का सामना प्रशासन को नहीं करना पड़ा, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई सालों से यहां रह रहे थे. प्रशासन ने अचानक उन्हें बेदखल कर दिया है. अब वह दोबारा विधायक के पास जाकर अपने लिए पट्टे की मांग करेंगे. विधायक के विरोध के मद्देनजर कार्रवाई पर प्रशासन का कहना है कि विधायक ने जो सूचियां दी हैं. उन्हें शासन के पास भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details