मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फालतू घूमने वालों पर 'खाकी' की सख्ती: 9 मुख्य चौराहों पर extra force

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल शहर के 9 प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेगी.

tents will be installed for the employees
9 प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेगा पुलिस बल

By

Published : Apr 26, 2021, 12:44 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में 30 अप्रैल तक प्रतिबंध जारी रखने के निर्देश आए हैं, उसके अनुरूप पुलिस अब दिन के समय भी सख्त रहेगी. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल शहर के 9 प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेगी. दिन में गर्मी के दौरान ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. छाया के लिए टेंट भी लगाए जाएंगे. यह प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी.

9 प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेगा पुलिस बल

अतिरिक्त पुलिस बल 9 चौराहों पर तैनात किया गया है

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सुबह और शाम के समय पुलिस बल ज्यादा मुस्तैद रहता है, लेकिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस बल सक्रिय नहीं रहता. उनकी संख्या भी बेहद कम हो जाती है. इसे देखते हुए अब अतिरिक्त पुलिस बल 9 चौराहों पर तैनात किया गया है, जिसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन 9 चौराहों पर यातायात दबाव अधिक रहता है. साथ ही लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर नहीं निकलें, इसे देखने के लिए अतिरिक्त बल लगाया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ का चालान की कार्रवाई जारी है. रोजाना एक हजार की संख्या में चालान की कार्रवाई की जा रही है. लोग अलग-अलग कारणों का हवाला देकर सड़क पर निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details