ग्वालियर।प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के तानसेन रोड स्थित चुनाव कार्यालय के बाहर टेंपो चालकों ने प्रदर्शन किया है. चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस गोला का मंदिर, चार शहर का नाका और हजीरा क्षेत्र में एंट्री के नाम पर अवैध वसूली कर रही है. इसलिए पुलिस की मनमानी रोकी जाए, लेकिन मंत्री के कार्यालय पर मौजूद व्यक्ति ने टेंपो चालकों की अनदेखी करते हुए उन्हें वहां से चले जाने को कहा है.
टेंपो चालकों ने ऊर्जा मंत्री के कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप - ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस
ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ टेंपो चालकों ने ऊर्जा मंत्री के कार्यालय पर किया प्रदर्शन. साथ ही मंत्री समर्थकों पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया. पढ़िए पूरी खबर...
टेंपो चालकों ने पहले भीमंत्री तोमर के परिवार से संपर्क किया था, तब मंत्री के बड़े भाई देवेंद्र तोमर ने उन्हें ज्ञापन देने की बात कही थी, लेकिन रविवार को जब टेंपो चालक ज्ञापन देने पहुंचे तो देवेंद्र और उनके छोटे भाई प्रदुमन दोनों ही नहीं थे. इस दौरान वहां गोपाल सिंह चौहान नाम के व्यक्ति ने टेंपो चालकों से ना तो ढंग से बात की और ना ही उनकी मंत्री से बात कराई, उल्टा कह दिया गया कि हमें आपके वोटों की जरूरत नहीं है. इससे टेंपो चालक आक्रोश में आ गए और उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ वहीं नारेबाजी शुरू कर दी.
वहीं बाद में मामला बढ़ता देख मंत्री के कार्यालय से इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे बात करने का भरोसा दिया गया, जिसके बाद टेंपो चालक वहां से गए. टेंपो चालकों ने कहा है कि वह बारादरी, गोला का मंदिर और चार शहर का नाका इलाके में ट्रैफिक पुलिस को इस कोरोना काल में 5 सौ रुपए महीना एंट्री नहीं दे सकते हैं, उन्होंने ट्रैफिक सूबेदार साहू पर भी अवैध वसूली का आरोप लगाया है.