ग्वालियर।चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो चुकी है लेकिन मां जगत जननी मंदिर के द्वार पूरी तरह से सूने पड़े हुए हैं. देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए लोग मां आदिशक्ति की पूजा-आराधना घर पर ही बैठकर कर रहे हैं. जिससे वह अपनी जिंदगी और उसके साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी सुरक्षित रख सकें.
चैत्र नवरात्रि पर सूने पड़े हैं मां दुर्गा के द्वार, घर पर बैठकर लोग कर रहे पूजा
ग्वालियर में सारे मंदिर पूरी तरह से सूने पड़े हुए हैं. वहीं चैत्र नवरात्रि शुरू होने के बावजूद लोग अपने घरों से ही मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
लॉक डाउन के चलते मंदिर बंद
इस समय नवरात्रि के मौके पर ग्वालियर के सारे मंदिर सूने पड़े हुए हैं जहां ताले लगे हुए हैं. प्रशासन की तरफ से लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि घर पर ही मां की पूजा-अर्चना करें.
वहीं मंगलवार की शाम पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों से अपील की थी कि इस महामारी के चलते घर से बाहर न निकले और कहीं भी भीड़ इकट्ठी न होने दें. इस वजह से जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने सभी मंदिर पर ताले लगा दिए हैं ताकि लोग सुरक्षित रहें.