ग्वालियर।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चैत्र की नवरात्रि में लगने वाला मेला पिछले साल की तरह इस साल भी नहीं लगेगा. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, पुजारियों को मंदिर में पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी गई है. मंदिर में किसी भी तरह की श्रद्धालुओं की भीड़ और प्रसाद चढ़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.
भक्तों के लिए बंद है माता का दरबार
पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों के लिए माता का दरबार नहीं लगा था. वहीं, शहर के प्रसिद्ध मांढरे माता का मंदिर सुनसान पड़ा हुआ है. एक समय ऐसा था जब यहां दूर-दूर से भक्तों को तांता लगा रहता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.