मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में 5 घंटे तक रहा गर्मी का प्रकोप, 45 डिग्री के पार पहुंता पारा - राजस्थान से गर्म हवाएं

ग्वालियर में रविवार दोपहर तक 45.3 डिग्री दर्ज किया गया है. नौतपा से पहले ही गर्मी ने लोगों को बेहाल करके रखा है. विशेषज्ञों के मुताबिक 28 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर ग्वालियर चंबल संभाग में आ सकता है.

gwalior
ग्वालियर

By

Published : May 24, 2020, 7:04 PM IST

ग्वालियर। इस साल गर्मी का मौसम लगता है सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. नौतपा से तीन दिन पहले शुरू हुई गर्मी ने रविवार को भी शहरवासियों को करीब 5 घंटे तक तपिश से बेहाल रखा. दोपहर तक पारा 45.3 रिकॉर्ड किया गया.

शहर में रहा गर्मी का प्रकोप

रविवार को दिन में शहर की अधिकांश सड़कें सूनी रहीं. जानकारी के मुताबिक राजस्थान की ओर से लगातार गर्म हवाएं आने का रुख बना हुआ है. जिसके कारण ग्वालियर चंबल संभाग भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से शुरू होने वाले नौतपा में भी लोगों को 28 मई तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 28 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर ग्वालियर चंबल संभाग में आ सकता है.

जिसके चलते तेज हवा, आंधी और बारिश की संभावना है. फिलहाल तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. जिसमें लोगों को घर में ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. उधर रविवार को शहर के इंदर गंज, महाराज बड़ा, ओल्ड हाईकोर्ट रोड करीब 3 घंटे तक सूनी रही. तापमान 11:30 बजे से और 4 बजे तक 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. इस महीने के आखिर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को जरूर गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. फिलहाल कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में छूट का असर भी रविवार को ग्वालियर में नहीं देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details