मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच ग्वालियर अंचल में गर्मी ने दिखाए तेवर, दर्ज हुआ साल का सबसे गर्म दिन - ग्वालियर

ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी के कड़े तेवर दिखाई देने लगे हैं. सोमवार को ग्वालियर चंबल अंचल में इस साल का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया था.

Increase in temperature in Gwalior Increase in temperature in Gwalior Chambal Zone
ग्वालियर चंबल अंचल में तापमान में हुई बढ़ोतरी

By

Published : May 19, 2020, 3:05 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संकट में ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी के कड़े तेवर दिखाई देने लगे हैं. अंचल में पड़ रही गर्मी से बाहर निकलने वाले लोगों लोगों का हाल बुरा होने लगा है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो सोमवार को ग्वालियर चंबल अंचल में इस साल का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.

ग्वालियर चंबल अंचल में तापमान में हुई बढ़ोतरी

सोमवार को ग्वालियर में सुबह से निकली कड़क धूप के बाद अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया था. वहीं मौसम वैज्ञानिक चंद्रकांत उपाध्याय ने बताया कि, आगे आने वाले एक सप्ताह तक ग्वालियर चंबल अंचल में तापमान 45 डिग्री से पार हो सकता है.

वहीं बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवर्ती तूफान की संभावना लगातार बढ़ रही है, लेकिन मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि, चक्रवर्ती तूफान का ग्वालियर चंबल अंचल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि चक्रवर्ती तूफान बंगाल की खाड़ी से होकर बांग्लादेश की तरफ जाएगा, इसलिए इसका कोई असर देखने को नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details