ग्वालियर।नौतपा खत्म होने के बाद भी जिले में गर्मी कम नहीं हुई है. तापमान लगातार 45 डिग्री के पार बना हुआ है. यहां सुबह 11:30 बजे से ही 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है, दिन में अधिकतम तापमान 47 डिग्री रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरीके से नौतपा में गर्मी और तेज लू चल रही थी, वही फिलहाल अभी कुछ दिन और रहने का अनुमान है.
ग्वालियर: नौतपा खत्म होने के बाद भी लोगों को गर्मी से नहीं मिल रही राहत, पारा पहुंचा 45 के पार - rajasthan
ग्वालियर में गर्मी का हाल नौतपा खत्म होने के बाद भी नहीं बदला है. तापमान लगातार 45 डिग्री के पार बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आसपास के इलाकों में बारिश नहीं होने तक ग्वालियर वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
फिलहाल ग्वालियर वासियों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. ग्वालियर-चंबल संभाग राजस्थान से सटा हुआ है, यही कारण है कि वहां से चलने वाली तेज हवाएं चंबल संभाग को गर्म कर देती हैं. साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग पथरीला इलाका है. इसीलिए यहां सर्दी और गर्मी दोनों ही ज्यादा पड़ते हैं.
मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर चौकसे ने बताया कि जब तक आसपास के इलाकों में बारिश नहीं होगी तब तक ग्वालियर वासियों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वह जरूरी काम होने पर ही घर से निकल रहे हैं और घरों के कूलर में तीन से चार बार पानी भरना पड़ रहा है.