मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराने की दुकान पर तहसीलदार और खाद्य विभाग टीम ने मारा छापा, पीडीएस का चावल जब्त

ग्वालियर के पनिहार गांव में किराने की दुकान पर तहसीलदार और खाद्य विभाग टीम ने मिलकर छापामार कार्रवाई की है. जिसमें गरीबों को बांटने वाला पीडीएस का चावल बरामद हुआ है. जिसे जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Tehsildar and manure department team conducted raids in grocery store
किराने की दुकान में खाद्य विभाग टीम ने मारा छापा

By

Published : Apr 4, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 1:04 PM IST

ग्वालियर। जिले के पनिहार गांव में किराने की दुकान पर तहसीलदार और खाद विभाग टीम ने मिलकर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान गरीबों को बांटने वाला पीडीएस का चावल भारी मात्रा में बरामद हुआ है. जिसे जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं अधिकारियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

किराने की दुकान में खाद्य विभाग टीम ने मारा छापा

देहात के घाटीगांव के तहसीलदार शिवकुमार वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि पनिहार गांव में एक दुकानदार के पास गरीबों में बांटने वाला पीडीएस का चावल भारी मात्रा में दुकान के अंदर रखा हुआ है. वहीं तहसीलदार ने खाद्य विभाग को सूचना देकर और एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए हुए दुकान पर छापेमार कार्रवाई की. जहां दुकान के गोदाम में 14 क्विंटल से अधिक पीडीएस का चावल टीम को मिला है.

इस मामले में जब अधिकारियों ने दुकानदार से पूछताछ तो उसने अपना नाम हरिओम बताया. उसने बताया कि वो यही के लोगों से फुटकर में चावल खरीदता है. जिसके बाद चावल पीडीएस का था तो उसे जब्त कर पनिहार थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. खाद्य आपूर्ति अधिकारियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया है. जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 4, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details