ग्वालियर। जिले के पनिहार गांव में किराने की दुकान पर तहसीलदार और खाद विभाग टीम ने मिलकर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान गरीबों को बांटने वाला पीडीएस का चावल भारी मात्रा में बरामद हुआ है. जिसे जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं अधिकारियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
किराने की दुकान पर तहसीलदार और खाद्य विभाग टीम ने मारा छापा, पीडीएस का चावल जब्त - PDS Rice
ग्वालियर के पनिहार गांव में किराने की दुकान पर तहसीलदार और खाद्य विभाग टीम ने मिलकर छापामार कार्रवाई की है. जिसमें गरीबों को बांटने वाला पीडीएस का चावल बरामद हुआ है. जिसे जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
देहात के घाटीगांव के तहसीलदार शिवकुमार वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि पनिहार गांव में एक दुकानदार के पास गरीबों में बांटने वाला पीडीएस का चावल भारी मात्रा में दुकान के अंदर रखा हुआ है. वहीं तहसीलदार ने खाद्य विभाग को सूचना देकर और एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए हुए दुकान पर छापेमार कार्रवाई की. जहां दुकान के गोदाम में 14 क्विंटल से अधिक पीडीएस का चावल टीम को मिला है.
इस मामले में जब अधिकारियों ने दुकानदार से पूछताछ तो उसने अपना नाम हरिओम बताया. उसने बताया कि वो यही के लोगों से फुटकर में चावल खरीदता है. जिसके बाद चावल पीडीएस का था तो उसे जब्त कर पनिहार थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. खाद्य आपूर्ति अधिकारियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया है. जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.