ग्वालियर। करीब तीन महीने पहले पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के खेरिया गांव में एक किशोरी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था. अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि किशोरी के साथ किसी ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की :पुलिस का कहना है कि अब इस मामले की पड़ताल गहनता से की जाएगी. संभवतः बदनामी एवं ब्लैकमेलिंग के डर से इस किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. दुष्कर्म की घटना को किसने अंजाम दिया था, इसे लेकर पुलिस न जांच शुरू कर दी है. दरअसल, 16 साल की लड़की खेरिया स्थित अपने घर में 31 दिसंबर की रात फांसी पर लटकी हुई पाई गई थी. इस मामले में पुरानी छावनी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था. उस समय पुलिस ने जांच की थी लेकिन किसी की ओर से ऐसी आशंका नहीं जताई गई थी कि किशोरी के साथ रेप हुआ था. परिजनों ने ने भी ऐसी कोई आशंका नहीं जताई थी.