ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी अब प्रदेश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी जिसमें अमेरिका के टीचर छात्रों को पढ़ायेंगे. जीवाजी यूनिवर्सिटी अब अमेरिका के वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से डी फार्मा और एमफार्म कोर्स को लेकर करार करने जा रही है. जिसमें अमेरिका की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वीडियो कॉन्फ्रेंस और स्मार्ट क्लास के जरिए फार्मेसी कोर्स की क्लास लेंगें.
इस संबंध में वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ.बाला कृष्णन ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात कर इस कोर्स को जल्दी शुरू करने का प्लान तैयार कर लिया है. करार होने के बाद दोनों यूनिवर्सिटी के छात्र एक दूसरे की यूनिवर्सिटी में जाकर अध्ययन भी कर सकेंगे. इससे छात्रों को एक दूसरे के कल्चर और एजुकेशन की जानकारी भी मिल सकेगी. जिससे यूनिवर्सिटी के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शोध के बारे में जानकारी मिल सके.