ग्वालियर।शहर के महाराजपुरा थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग एक मकान के अवैध निर्माण को लेकर सुर्खियों में हैं. पड़ोसी दलित शिक्षक ने अवैध निर्माण की शिकायत की तो टीआई ने न सिर्फ अपनी मौजूदगी में अवैध निर्माण करवाया बल्कि दलित शिकायतकर्ता शिक्षक को चार घंटे तक थाने में बंद रखा. अब आईजी ने जांच का भरोसा दिया है.
दबंग पड़ोसी ने अवैध रूप से बनाया छज्जा, शिकायत करने पर उल्टा दलित शिक्षक को बैठाया थाने में
पड़ोसी दलित शिक्षक ने अवैध निर्माण की शिकायत की तो टीआई ने न सिर्फ अपनी मौजूदगी में अवैध निर्माण करवाया बल्कि दलित शिकायतकर्ता शिक्षक को चार घंटे तक थाने में बंद रखा.
दरअसल, दीनदयाल नगर में शिक्षक रमेश शाक्य के पड़ोसी बलवीर सिंह ने अवैध रूप से छज्जा बनवा दिया, जब इस बात की शिक्षक ने थाने में जाकर शिकायत की तो पड़ोसी बलवीर सिंह नाराज हो गया और टीआई से कहलवाकर शिक्षक रमेश शाक्य को थाने में बंद करा दिया. जबकि उनका कोई अपराध भी नहीं था. इतना ही नहीं टीआई मिर्जा आसिफ बेग शिक्षक की पत्नी और बेटी के साथ अभद्रता से पेश आए.
शिक्षक ने कोई सुनवाई नहीं होने पर पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई, आखिर में उन्होंने आईजी से शिकायत की. आईजी ने दलित शिक्षक को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. खास बात यह है कि शिक्षक के घरवालों ने टीआई की पुलिस फोर्स के साथ घर में मौजूदगी का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है और उसे वरिष्ठ अधिकारियों और पीएचक्यू तक भेजा है.