मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Teacher Recruitment Scam: ग्वालियर में 66 शिक्षकों पर मामला दर्ज, फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर पाई शिक्षक की नौकरी - फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट पर पाई नौकरी

ग्वालियर में भी शिक्षा भर्ती में विकलांग सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. साल 2018 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में 184 दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे. उनमें 66 शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी  निकले. पुलिस ने 66 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Got job on fake disabled certificate
ग्वालियर में शिक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 8:19 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 8:24 PM IST

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मुरैना के बाद ग्वालियर में भी शिक्षा भर्ती में हुए फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट का का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि साल 2018 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में 184 दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे. इस मामले में सर्टिफिकेट की जांच करने 66 शिक्षकों की प्रमाण पत्र फर्जी निकले हैं. मामले में पुलिस ने मुरार थाने में 66 शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

ग्वालियर चंबल अंचल से दिव्यांगों की नियुक्ति: दरअसल साल 2018 में मध्य प्रदेश शासन ने शिक्षक की भर्ती निकाली थी. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल से सबसे अधिक दिव्यांग शिक्षक की नियुक्ति हुई थी. नियुक्ति के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया और उसके बाद दिव्यांगों ने चयनित दिव्यांग शिक्षकों की जांच की मांग की. शिकायत के बाद सरकार ने ग्वालियर चंबल अंचल में चयनित सभी दिव्यांग शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच कराई तो उसमें मुरैना जिले के आधा सैकड़ा से अधिक दिव्यांग शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी निकले. उसके बाद उन पर मामला दर्ज किया गया.

50 फीसदी बहरापन के फर्जी सर्टिफिकेट: खुलासा होने के बाद ग्वालियर में भी सभी चयनित 184 शिक्षकों के दिव्यांग सर्टिफिकेट की जांच करने पर 66 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी निकले हैं. इन सभी फर्जी सर्टिफिकेट पर लगी सील और हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो रहा है. शिक्षा विभाग के आवेदन पर स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर 66 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इन सभी 66 शिक्षकों के फर्जी सर्टिफिकेट में 50% से भी ज्यादा बहरापन होने पर दिव्यांग हैं या वह दिव्यंगिता है जो आसानी से पकड़ में नहीं आती है.

Also Read:

पुलिस ने किया मामला दर्ज: इस मामले को लेकर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि ''स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि इन 66 शिक्षकों ने फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाई है. फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट में फर्जी तरीके से सील और हस्ताक्षर का उपयोग किया गया है और इसी के आधार पर शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाई है. इन सभी पर मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है.''

Last Updated : Sep 15, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details