मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब MP का गजब शिक्षक, सितंबर की स्पेलिंग लिखने के बाद कलेक्टर ने लगाई क्लास - एमपी न्यूज

ग्वालियर में कलेक्टर से मानदेय लेने आये एक अतिथि शिक्षक की कलेक्टर ने उस वक्त क्लास लगा दी जब वो अंग्रेजी में सितंबर की स्पेलिंग सही नहीं लिख पाया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 10, 2019, 8:00 AM IST

ग्वालियर। सरकार भले ही बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के तमाम दावे करे लेकिन सरकारी शिक्षा का स्तर किस दिशा में जा रहा है और देश के नौनिहाल किस तरह के शिक्षकों से शिक्षा ले कर रहे हैं, इसका एक उदाहरण ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में देखने को मिला जहां अपना मानदेय लेने आया था.
करहिया गांव के रहने वाले अतिथि शिक्षक भरोसा कुशवाहा ने काफी समय पहले गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में 80 दिन बच्चों पढ़ाया था, जिसके एवज में उसे मानदेय मिलना था. बहुत दिनों बाद जब मानदेय नहीं मिला तो शिक्षक भरोसा ने कलेक्टर से गुहार लगाई लेकिन कलेक्टर जनसुनवाई में मामला उल्टा पड़ गया. कलेक्टर अनुराग चौधरी ने शिक्षक से सितम्बर की स्पेलिंग लिखने को कहा तो शिक्षक ने स्पेलिंग गलत लिखी, जिसके बाद कलेक्टर ने अतिथि शिक्षक की क्लास लगा दी. कलेक्टर अनुराग चौधरी ने उसे जमकर लताड़ लगाई.

अजब MP का गजब शिक्षक, सितंबर की स्पेलिंग लिखने के बाद कलेक्टर ने लगाई क्लास
जब अतिथि शिक्षक भरोसा से इस बारे पूछा गया तो उसने अनपी सफाई में कहा कि वो गणित का टीचर है और अंग्रेजी भाषा का ज्यादा ज्ञान नहीं है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा ने उसे फटकारते हुए कहा कि तुम बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दोगे, इस मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details