मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टॉफी का लालच दे ताऊ ने भतीजी और उसकी सहेली से किया रेप! दर्द होने पर परिजनों ने की FIR, ग्वालियर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ग्वालियर (Gwalior) में इंसानियत को शर्मसार करती एक घटना सामने आयी है. जहां रिश्ते में ताऊ होने वाले 50 साल के अधेड़ शख्स ने 7-8 साल की मासूम बच्चियों से रेप (Rape) का प्रयास किया. बाद में बच्चियों ने जब दर्द व जख्म की बात परिवार को बताई, तब मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद परिजनों ने माधौगंज थाना पुलिस (Madhauganj Police Station) को इसकी जानकारी दी. आरोपी को Gwalior Police ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

rape
ग्वालियर में दो बच्चियों से रेप की कोशिश

By

Published : Nov 15, 2021, 6:48 PM IST

ग्वालियर। (Gwalior) शहर के लक्कड़खाने इलाके में रिश्तों का शर्मसार करती एक घटना सामने आई है. जहां एक ताऊ ने अपनी ही भतीजी और उसकी सहेली के साथ रेप किया. वारदात शुक्रवार शाम की है. पहले तो मासूम बच्चियों ने डर से घर पर कुछ नहीं बताया, बाद में दर्द होने पर परिजनों को पूरे मामले को पता चला. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने रविवार शाम मामले को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस (Gwalior Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

टॉफी का लालच देकर बच्चियों से दुष्कर्म

बताया जा रहा है कि लक्कड़खाने इलाके में शुक्रवार शाम घर के बाहर 7-8 वर्ष की दो बच्चियां खेल रही थी. दोनों एक दुकान पर कुछ सामान लेने पहुंचीं, तभी उनकी एक सहेली का पिता जिसकी उम्र करीब 50 साल है, वो भी वहां पहुंचा. और टॉफी दिलाने का लालच देकर आरोपी दोनों बच्चियों को अपने साथ घर ले गया. बच्चियां आरोपी शख्स को पहचानती थी, उसकी बेटी दोनों बच्चियों की सहेली थी, इसलिए दोनों बेहिचक उसके साथ चली गईं. फिर आरोपी ने बारी-बारी से दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म (Rape) का प्रयास किया, लेकिन बच्चियों दर्द हुआ तो वह चिल्लाईं, जिससे आरोपी डर गया. उसने बच्चियों को घर के बाहर छोड़ दिया.

CM शिवराज के ट्वीट से खड़ा हुआ विवाद, रानी कमलापति के ताल्लुकदारों और हिस्टोरियन ने नकारा कहा- वफादार था दोस्त मोहम्मद खान

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दूसरे दिन बच्चियों को पीड़ा से कराहते देख मां ने जब पूछताछ की तो अधेड़ की हरकत का पता चला. दोनों बच्चियों के परिजन उन्हें लेकर रविवार शाम माधौगंज पुलिस थाना (Madhauganj Police Station) पहुंचे. पुलिस ने बच्चियों से पूछताछ कर अपराध की तस्दीक़ की और आरोपी के विरुद्ध FIR दर्ज कर ली. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details