ग्वालियर। भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि रेसलर बेटियों के साथ जो भी हुआ है उसकी जांच की जा रही है. इसमें दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है. भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों का डेढ़ महीने तक दिल्ली में आंदोलन चला था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन जंतर-मंतर से उठा दिया. रविवार को ग्वालियर पहुंचे तरुण चुघ ने महिला पहलवानों से जुड़े सवाल पर कहा कि इसमें हमें कानून पर भरोसा रखना चाहिए, कानून के हिसाब से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
केरला स्टोरी बर बोले चुघ: दिल्ली में हुए नाबालिग लड़की के बेरहमी से कत्ल के मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. दोषी व्यक्ति के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा और उसे जल्द से जल्द उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी बेटियों को लेकर चिंतन की आवश्यकता है. जिस तरह से हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी में इसी तरह के कई सवाल उठाए गए हैं कि किस तरह हिंदुस्तानी बेटियों को देशद्रोही लोग आईएसआईएस में शामिल कर उन्हें फिदायीन और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करते हैं. ऐसे लोग महिलाओं को जीवन नारकीय बनाने में कतई पीछे नहीं हटते हैं. हमें अपनी बेटियों को संस्कारित कर ऐसे तत्वों से बचाना चाहिए.