मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला पहलवानों पर बोले तरुण चुघ, कानून कर रहा अपना काम

रविवार को ग्वालियर पहुंचे भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने महिला पहलवानों के मामले में कहा कि कानून अपना काम कर रहा. ग्वालियर पहुंचे चुघ ने केरला स्टोरी गंभीरता से चिंतन जरूरी है.

Tarun Chugh reached Gwalior
भाजपा महासचिव तरुण चुघ

By

Published : Jun 4, 2023, 11:03 PM IST

भाजपा महासचिव तरुण चुघ

ग्वालियर। भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि रेसलर बेटियों के साथ जो भी हुआ है उसकी जांच की जा रही है. इसमें दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है. भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों का डेढ़ महीने तक दिल्ली में आंदोलन चला था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन जंतर-मंतर से उठा दिया. रविवार को ग्वालियर पहुंचे तरुण चुघ ने महिला पहलवानों से जुड़े सवाल पर कहा कि इसमें हमें कानून पर भरोसा रखना चाहिए, कानून के हिसाब से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

केरला स्टोरी बर बोले चुघ: दिल्ली में हुए नाबालिग लड़की के बेरहमी से कत्ल के मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. दोषी व्यक्ति के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा और उसे जल्द से जल्द उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी बेटियों को लेकर चिंतन की आवश्यकता है. जिस तरह से हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी में इसी तरह के कई सवाल उठाए गए हैं कि किस तरह हिंदुस्तानी बेटियों को देशद्रोही लोग आईएसआईएस में शामिल कर उन्हें फिदायीन और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करते हैं. ऐसे लोग महिलाओं को जीवन नारकीय बनाने में कतई पीछे नहीं हटते हैं. हमें अपनी बेटियों को संस्कारित कर ऐसे तत्वों से बचाना चाहिए.

Also Read

बालासोर रेल दुर्घटना पर बोले चुघ: उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना के मामले में उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ द्वारा कर चुके हैं. इसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि दोषी जो भी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन भाजपा महासचिव तरुण चुघ इस मामले में जिम्मेदारी तय करने और नैतिक आधार पर इस्तीफा देने के सवाल को टाल गए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मामले की जांच की जा रही है फिलहाल सभी वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौके पर जाकर जायजा ले चुके हैं और जल्द ही इस मामले में दोषियों को पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details