ग्वालियर। शहर में विश्व संगीत समागम 'तानसेन समारोह-2019' की शुरुआत हो गई. इसमें 'गमक' का आयोजन इंटक मैदान हजीरा पर आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गजल गायक तलत अजीज़ ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम 'गमक' का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया. कार्यक्रम के दौरान जब मुंबई के मशहूर गजल गायक तलत अजीज ने अपनी प्रस्तुति दी, तो उन्हें सुनने वाले उनकी गजलों में गुम से हो गए.
'गमक' के साथ तानसेन समारोह शुरू, गजल गायक तलत अजीज़ ने पेश किए एक से बढ़कर एक नगमे - Gamak in Gwalior
ग्वालियर में 'गमक' के साथ तानसेन समारोह की शुरुआत हो गई. इसमें देश के जाने-माने गजल गायक तलत अजीज़ ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया.
ग्वालियर में तानसेन समारोह की शुरूआत
बता दें कि तानसेन समारोह में कुल 10 संगीत सभाओं का आयोजन किया जाएगा. इस बार इसमें 6 विदेशी ग्रुप विश्व संगीत की प्रस्तुति देंगे. इनमें ग्रीस, यूएसए, ईरान, चीन, इजराइल और बेल्जियम शामिल हैं. समारोह में 16 गायक और 11 वादक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे. समारोह की खास बात यह होगी कि हर संगीत सभा में ग्वालियर घराने के कलाकारों की खास प्रस्तुति होगी.
Last Updated : Dec 17, 2019, 12:19 PM IST