मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में तालिबानी बर्बरता! बरसते पानी में युवक के साथ मारपीट, तमाशबीन बनी रही भीड़, वीडियो वायरल - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला पुलिस के संज्ञान में आया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Man assaulted in Gwalior
बरसते पानी में युवक के साथ मारपीट

By

Published : Jun 25, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 5:15 PM IST

ग्वालियर में तालिबानी बर्बरता

ग्वालियर।बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग बरसते पानी में इस युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. चार युवक सड़क पर गिरे युवक की लात घूसों से पिटाई कर रहे हैं. खास बात यह कि घटना स्थल के आसपास खासी चहल-पहल देखी जा रही है. लेकिन किसी ने भी इस युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. यह वीडियो बहोड़ापुर चौराहे के आसपास का बताया जा रहा है. जहां पुलिस की भी चौकी है लेकिन घटना के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी वहां दिखाई नहीं दे रहा है.

आरोपियों फाइनेंस कंपनी वाले:पिटने वाला युवक कौन है और उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी कौन हैं, इसका फिलहाल पता नहीं चला है. पुलिस के पास भी मारपीट की कोई सूचना नहीं पहुंची है. लेकिन वायरल वीडियो जरूर पहुंच गया है. चर्चा के मुताबिक मारपीट करने वाले किसी फाइनेंस कंपनी से जुड़े हुए हैं और जो युवक पिटता दिखाई दे रहा है वहां ऋण लेने वाला बताया जाता है. फाइनेंस वाहन को लेकर यह मारपीट की गई है. लेकिन पुख्ता तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

वीडियो की सच्चाई पता लगाने के निर्देश: पुलिस ने इस मामले में अपनी ओर से जांच पड़ताल शुरू कर दी है और घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है, ताकि युवक और आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सके और मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी यह वायरल वीडियो पहुंचा है. उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को इस वायरल वीडियो की सच्चाई पता करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jun 25, 2023, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details