ग्वालियर। भारत का इतिहास यूं तो अनगिनत प्रेम कहानियों से भरा पड़ा है, लेकिन इतिहास के पन्नों को जब हम पलट कर देखते हैं तो 14-15वीं शताब्दी में बनाई गई ग्वालियर किले की गुजरी महल से भी प्रेम की एक ऐसी अनूठी दास्तां सामने आती है. जो अद्भुत और अनोखी है. जिसे बार-बार याद करने का मन करता है.
दरसल इस गूजरी महल को लेकर एक प्रचलित किदवंती जुड़ी है. कहा जाता है एक बार ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर शिकार के लिए निकले थे. शिकार के दौरान उन्होंने गूजरी मृगनयनी को दो भैंस के साथ युद्ध करते देखा. देखने में बेहद खूबसूरत गूजरी के इस बल कौशल को देखकर राजा मानसिंह तोमर उसकी कायल हो गए. गुजरी के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. लेकिन राजा के प्रस्ताव को मानने से पहले उनके सामने चार शर्ते रख दी.
- राजा मानसिंह तोमर के सामने गुजरी ने रखी चार शर्तें
राजा मानसिंह तोमर के सामने गुजरी ने चार शर्ते रखी थी. पहली शर्त यह थी कि ग्वालियर किले में गुजरी के रहने के लिए अलग से महल बनवाया जाए. दूसरी शर्त में गुजरी के पीने के लिए उसके गांव राई के साथ नदी का पानी महल तक लाया जाए. तीसरी शर्त वह हर युद्ध में राजा के साथ रहेगी. चौथी शर्त में गुजरी ने कहा था कि वह कभी पर्दा नहीं करेगी. राजा मानसिंह तोमर ने गुजरी के प्रति अपने प्यार का सम्मान करते हुए चारों शर्तों पर हामी भर दी.
- राजा मानसिंह तोमर ने गुजरी के लिए बनवाया था महल