मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में सीवरेज की सफाई के लिए उतरे 2 कर्मियों की दम घुटने से मौत, आर्थिक सहायता का ऐलान - ग्वालियर नगर निगम

ग्वालियर में गटर की सफाई के लिए उतरे दो आउटसोर्स कर्मचारियों की (Sweepers Died in Sewerage) दम घुटने से मौत हो गई. कांग्रेस ने सरकारी रवैये को जिम्मेदार ठहराया है. निगम प्रशासन ने सफाई ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा.

sweepers died in sewerage in Gwalior
ग्वालियर में सीवरेज में उतरे दो सफाईकर्मी की मौत

By

Published : Jun 15, 2023, 4:14 PM IST

ग्वालियर में सीवरेज में उतरे दो सफाईकर्मी की मौत

ग्वालियर।उपनगर के पुराने रेशम मिल इलाके की बाबू की लाइन क्षेत्र में एक सीवर लाइन के गटर को साफ करने के लिए उतरे दो आउट सोर्स निगम कर्मचारियों की मौत हो गई. गटर में बनी जहरीली गैस इन युवकों के लिए जानलेवा साबित हुई. घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सफाई ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए. स्पष्ट दिशा निर्देशों के बावजूद बिना सुरक्षा व्यवस्था के सफाई कर्मी गटर में क्यों उतरे, अब इस पर विरोधाभासी बयान आना शुरू हो गए हैं. नगर निगम ने पहले दावे किए हैं कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के कोई भी सफाई कर्मी गटर में नहीं उतारा जाए.

आर्थिक सहायता का आश्वासन: बिना सुरक्षा उपकरणों के गटर की सफाई के लिए पहले विक्रम करोसिया गटर में उतरा. उसका गटर में दम घुटने लगा ऊपर खड़े अमन ने यह देखा तो वह उसे बचाने के लिए गटर में उतरा. वह भी गटर में घुसते ही बेहोश हो गया. कुछ ही क्षणों में दोनों के शरीर शांत हो गए. नगर निगम के अधिकारियों को जब इसका पता चला तो पुलिस के साथ में वो भी मौके पर पहुंच गए. कांग्रेस ने इसके लिए सरकारी रवैये को जिम्मेवार ठहराया है. स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर बिरला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है. युवकों के परिजनों के एक-एक सदस्य को आउट सोर्स पर रखने का आश्वासन दिया है.

Also Read

निगम कमिश्नर ने कहा होगी सख्त कार्रवाई: मौके पर पहुंचे नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि गटर की सफाई का काम ठेके पर दिया जाता है. ठेकेदार ने किस स्थिति में इन युवकों को बिना सुरक्षा उपकरणों के गठन में उतारा. इसकी जांच की जाएगी और ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह नजीर बन जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी गटर में साफ सफाई के दौरान कई बार हादसे हुए हैं और बाल्मीकि समाज के कई लोग इन हादसों की भेंट चढ़े हैं. आज भी वाल्मीकि समाज के दो आउटसोर्स कर्मचारियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. अब सरकार और नगर निगम प्रशासन पुलिस सभी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details