ग्वालियर। नगर निगम के पूर्व कमिश्नर के निर्माणाधीन मकान में सफाई कर्मी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि, नगर निगम के पूर्व कमिश्नर विनोद शर्मा मृतक को जबरन डरा धमका कर अपने मकान में पली गायों की साफ सफाई कराया करते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूर्व निगम कमिश्नर के निर्माणाधीन मकान में सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - Family charged
ग्वालियर में नगर निगम के पूर्व कमिश्नर विनोद शर्मा के निर्माणाधीन मकान में नगर निगम सफाई कर्मी जितेंद्र यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले में परिजनों ने पूर्व कमिश्नर पर मृतक को डरने और धमकाने का आरोप लगाया है.
![पूर्व निगम कमिश्नर के निर्माणाधीन मकान में सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप Sweeper commits suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8314654-thumbnail-3x2-panna.jpg)
दरअसल ग्वालियर के सिरोही थाना क्षेत्र इलाके के मेहरा कॉलोनी में नगर निगम के पूर्व कमिश्नर के निर्माणाधीन मकान में जितेंद्र यादव नामक सफाई कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, मृतक जितेंद्र नगर निगम की गौशाला में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ था और पूर्व कमिश्नर विनोद शर्मा के मकान में पली हुई गायों का सुबह शाम दूध निकलवाया जाता था. वहीं मृतक के परिजन का आरोप है कि, नगर निगम के पूर्व कमिश्नर मृतक को जबरन डरा धमका कर अपने मकान में पली गायों की साफ सफाई कराया करते थे और परिजनों को यह नहीं पता है कि, वो ड्यूटी के जगह कमिश्नर के मकान पर जाया करता था. वहीं परिजनों ने जितेंद्र की हत्या होने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि, पूर्व कमिश्नर को सारी जानकारी है की जितेंद्र की हत्या कैसे हुई है.