ग्वालियर। दलित नेता और कांग्रेस के भांडेर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के खिलाफ स्वर्ण समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिले में आज स्वर्ण समाज ने दो जगहों पर कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का पुतला जलाया. स्वर्ण समाज की मांग है कि कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को निष्कासित करें और उनका भांडेर विधानसभा का टिकट भी निरस्त किया जाए नहीं तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा.
ग्वालियर में रहने वाले दलित नेता और बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे फूल सिंह बरैया इन दिनों कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं. कांग्रेस ने उन्हें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दतिया की भांडेर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. फूल सिंह दिग्विजय सिंह के नजदीकी हैं. पिछले दो दिनों से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से राष्ट्रवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने की बात कही है.
'फूल सिंह का बयान देश को बांटने वाला'
स्वर्ण समाज को लगता है कि कांग्रेस प्रत्याशी का बयान देश को बांटने वाला है. कांग्रेस नेता ने स्वर्ण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, इसलिए कांग्रेस प्रतयाशि फूल सिंह बरैया का भांडेर टिकट कैंसिल करें और उन्हें पार्टी से निकालें. अगर कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं करती है और उनके खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराई जाती है तो स्वर्ण समाज के लोग देशव्यापी आंदोलन करेंगे.