ग्वालियर। शहर के फोर्ट पर स्थित सिंधिया स्कूल में एक घुसपैठिए ने घुसने का प्रयास किया. जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह अलग ही भाषा बोल रहा था. जिसकी वजह से पुलिस उसकी बात नहीं समझ पाई और अब ट्रांसलेटर को बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल ग्वालियर किला स्थित सिंधिया स्कूल का नाम देश के जाने-माने स्कूलों में गिना जाता है. इस रॉयल स्कूल में एक सिरफिरे युवक ने घुसपैठ का प्रयास किया है. सिंधिया स्कूल बॉयज हॉस्टल में इस युवक ने सुरक्षा को भेदकर घुसने का प्रयास किया पर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने संदेही को देखा तो घेराबंदी कर पकड़ लिया. पहले उससे पूछताछ करना चाहा, लेकिन उसने जो भाषा बोली वह सुरक्षाकर्मी नहीं समझ पाए. इसकी सूचना इंचार्ज को दी गई. साथ ही कॉलेज प्रबंधन भी वहां पहुंच गया.