मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया स्कूल में संदिग्ध युवक ने की घुसपैठ, सुरक्षाकर्मियों ने किया पुलिस के हवाले - Scindia School

ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में एक संदिग्ध युवक ने घुसपैठ की है. ऐसे में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसके पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस उससे पुछताछ कर रही है.

Gwalior
Gwalior

By

Published : Feb 22, 2021, 1:07 PM IST

ग्वालियर। शहर के फोर्ट पर स्थित सिंधिया स्कूल में एक घुसपैठिए ने घुसने का प्रयास किया. जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह अलग ही भाषा बोल रहा था. जिसकी वजह से पुलिस उसकी बात नहीं समझ पाई और अब ट्रांसलेटर को बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है.

दरअसल ग्वालियर किला स्थित सिंधिया स्कूल का नाम देश के जाने-माने स्कूलों में गिना जाता है. इस रॉयल स्कूल में एक सिरफिरे युवक ने घुसपैठ का प्रयास किया है. सिंधिया स्कूल बॉयज हॉस्टल में इस युवक ने सुरक्षा को भेदकर घुसने का प्रयास किया पर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने संदेही को देखा तो घेराबंदी कर पकड़ लिया. पहले उससे पूछताछ करना चाहा, लेकिन उसने जो भाषा बोली वह सुरक्षाकर्मी नहीं समझ पाए. इसकी सूचना इंचार्ज को दी गई. साथ ही कॉलेज प्रबंधन भी वहां पहुंच गया.

इस पर मामले की सूचना तत्काल बहोड़ापुर थाना पुलिस को दी गई. जिस पर बहोड़ापुर थाना टीआई प्रशांत यादव मौके पर पहुंचे और संदेही को पकड़कर थाना ले आए. पकड़ा गए संदेही का जो हुलिया और भाषा है उससे वह नेपाली लग रहा है पर उसकी भाषा समझ नहीं आने से पूछताछ अटकी हुई है. संदिग्ध की उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है. उसके पास से कोई आईडी, सामान या कागज नहीं मिला है, जिससे उसके बारे में कुछ पता चल सका.

फिलहाल उसकी भाषा को लेकर पुलिस ने ट्रांसलेटर को बुलाया है और उससे पूछताछ की जा रही है जिसके बाद खुलासा हो सकेगा की उसका उद्देश्य क्या था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details