मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का RTI एक्टिविस्ट ने किया स्वागत, कहा- बढ़ेगी जवाबदेही

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में CJI के ऑफिस को RTI के दायरे में लाने का फैसला सुनाया है, कोर्ट के इन फैसले का RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने स्वागत किया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि इससे कोर्ट की जनता के प्रति जवाबदेही और बढ़ेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने दी RTI के तहत खुद को कवर किए जाने पर सहमति

By

Published : Nov 13, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 9:08 PM IST

ग्वालियर। सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासित फैसले में CJI कार्यालय को RTI के दायरे में लाने का फैसला सुनाया है. कोर्ट के इस फैसले का RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने स्वागत किया है, उन्होंने कहा है कि इससे जनता के प्रति सीजेआई की जवाबदेही बढ़ेगी. आशीष का कहना है कि इस फैसले के बाद लोगों का कोर्ट की गतिविधियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने दी RTI के तहत खुद को कवर किए जाने पर सहमति

दरअसल सर्वोच्च न्यायालय ने अपने बहुप्रतीक्षित फैसले में साफ किया है कि, RTI के तहत सुप्रीम कोर्ट की गतिविधियों को भी कवर किया जा सकता है, इससे लोग अब न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति, वहां की गतिविधियां, न्यायाधीशों को दिए जाने वाले वेतन- भत्ते और कोर्ट की कार्यप्रणाली को नजदीक आसानी से जान सकेंगे.

RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला महत्वपूर्ण है. चतुर्वेदी पीएमटी फर्जीवाड़ा मामले में व्हिसिल ब्लोअर रहे हैं. अब तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय पर RTI लागू नहीं होता था, सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को RTI के तहत खुद को कवर किए जाने पर सहमति प्रदान की है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details