मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने कांग्रेसियों के साथ की मारपीट, एसपी ने दिए जांच के आदेश

कांग्रेस प्रत्याशी सुनिल शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थक उनके लोगों के साथ ना सिर्फ मारपीट कर रहे हैं, बल्कि जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बना रहे हैं.

SP ordered an inquiry
एसपी ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Nov 3, 2020, 4:50 AM IST

ग्वालियर।ग्वालियर विधानसभा में हो रहा उप चुनाव नेताओं की जुबानी जंग के बाद अब समर्थकों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोपो तक पहुंच गया है. कांग्रेस प्रत्याशी सुनिल शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थक उनके लोगों के साथ ना सिर्फ मारपीट कर रहे हैं बल्कि जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बना रहे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों के साथ की मारपीट

प्रद्युम्न सिंह तोमर और सुनील शर्मा के बीच है मुकाबला

ग्वालियर विधानसभा में इस बार मुकाबला दो दोस्त प्रद्युम्न सिंह तोमर और सुनील शर्मा के बीच है. कभी ये दोनों दोस्त एक साथ गाड़ी में बैठकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करते थे. लेकिन सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा जॉइन कर ली लेकिन सुनील शर्मा ने कांग्रेस नहीं छोड़ी. अब मुकाबला दोनों के बीच है.

आपस में भिड़े दोनों दलों के समर्थक

प्रद्युम्न सिंह तोमर भाजपा के उम्मीदवार है, तो वही सुनील शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी है. चुनाव ने दोनों दोस्तों की तलखियां इतनी बढ़ा दी हैं कि मामले पुलिस तक पहुंचने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ चुके हैं और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने एसपी से मुलाकात कर समर्थकों के साथ मारपीट के आरोप बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों पर लगाए हैं.

जान से मारने की धमकी-सुनिल शर्मा

सुनील शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थक उनके लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी थाने में ही दे रहे हैं. इतना ही नहीं घर में घुसकर मारपीट कर दबाव बना रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी को वोट दे वरना यहां रह नहीं पाओगे. वहीं कांग्रेस समर्थक अरविंद परिहार का आरोप है, कि कल रात जब वो घर आ रहा था तो उसे रास्ते में प्रद्युम्न सिंह समर्थकों ने रोका और उसके साथ गाली गलौज कर प्रद्युम्न के पक्ष में वोट करने की धमकी दी और कहा कि यदि वोट नहीं दिया तो जिंदा नहीं बचोगे. वहीं मामले में शिकायत सामने आने के बाद एसपी अमित सांघी ने एडिशनल एसपी और सीएसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details