मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि में शुरू होगा जयारोग्य का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मरीजों को मिलेगी राहत - 30 सितंबर शुरु

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नवरात्रि में शुरू होने जा रहा है, 30 सितंबर से इस अस्पताल में चार विभागों की ओपीडी शुरू होगी.

नवरात्रि में शुरू होगा जयारोग्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

By

Published : Sep 25, 2019, 10:15 AM IST

ग्वालियर। जिले के ड्रीम प्रोजेक्ट 'सुपर स्पेशलिटी अस्पताल' नवरात्रि में शुरू होने जा रहा है, 30 सितंबर से इस अस्पताल में चार विभागों की ओपीडी शुरू होगी, वहीं तीन विभागों के स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट शुरु होगा जो गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को काफी मशक्कत करने के बाद उपलब्ध हो सका है.

नवरात्रि में शुरू होगा जयारोग्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मरीजों को मिलेगी राहत


ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का काम लगभग पूरा हो चुका है, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन 30 सितंबर से यहां पीडियाट्रिक सर्जरी, नियोनेलॉजिस्ट यूरोलॉजिस्ट और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट सेवाएं मरीजों को मिलेंगी, जबकि एस्ट्रोएंटोलॉजी सर्जिकल गैस्ट्रोएंटोलॉजी और नेफ्रोलॉजी में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक जीआरएमसी प्रबंधन को उपलब्ध नहीं हो सके हैं, केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इस अस्पताल का निर्माण कराया गया है पहली मंजिल पर ओपीडी शुरू की जाएगी, वहीं ग्राउंड फ्लोर में एम. आर. आई मशीन और डीआर एक्स-रे रूम बनाए गए हैं. यहां रेडिएशन से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे मरीजों के साथ उनके अभिभावक और मेडिकल स्टाफ भी सुरक्षित रह सकेगें


यहां पीडियाट्रिक सर्जरी के लिए छह सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती कर दी गई है, नियोनेटोलॉजिस्ट में डॉक्टर विजय गुप्ता विशेषज्ञ के रूप में उपलब्ध होंगे इसके अलावा यूरोलॉजिस्ट में 2 डॉक्टर और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट में भी दो डॉक्टरों की भर्ती की गई है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि मरीजों की ब्लड और माइक्रोबायोलॉजी संबंधी जांच और सीपीएल संबंधित विभागों में की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details