ग्वालियर।जानवरों के कीड़ों से होने वाली हायडेटिड सिस्ट का जयारोग्य चिकित्सालय के सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों ने दूरबीन की पद्धति से मुरैना की एक युवती के लिवर में बनी डेढ़ किलो वजनी गठान को सफलतापूर्वक निकाल दिया. ग्वालियर और चंबल संभाग में अपनी तरह के इस पहले ऑपरेशन में युवती की परिजनों का एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ.
नि:शुल्क ऑपरेशन
भारत आयुष्मान योजना के तहत यह ऑपरेशन पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया. जयारोग्य चिकित्सालय में सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर एमएम मुद्गल ने बताया कि यदि मरीज की ओपन सर्जरी कर गठान निकालने की कोशिश होती तो कम से कम मरीज को 20 से ज्यादा टांके आ सकते थे और अधिक खून बहने और संक्रमण के खतरे भी कहीं ज्यादा थे. इसलिए सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव ने डॉक्टर मुद्गल के नेतृत्व में पांच चिकित्सकों की एक टीम तैयार की और युवती का दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन करने का फैसला किया गया. इसमें मुरैना की रहने वाली मेहरून्निसा को सिर्फ 3 टांके लगे और 2 घंटे में पूरा ऑपरेशन संपन्न हो गया.