ग्वालियर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद अब जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रों को बीती परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बिना परीक्षा दिए जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. इसके लिए जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें, कोरोना संक्रमण काल में छात्रों को राहत देने के लिए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्णय लिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अंतिम साल के जो छात्र अपने अंको में सुधार करने के लिए परीक्षा देने के इच्छुक होंगे, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प खुला रहेगा.
जीवाजी यूनिवर्सिटी के 2 लाख से ज्यादा छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन - जीवाजी ग्वालियर
सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्णय के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने छात्रों को बीती परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बिना परीक्षा दिए जनरल प्रमोशन देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब ये छात्र बिना परीक्षा दिए अगले सेमेस्टर में पहुंच जाएंगे और अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे.
बता दें, जीवाजी यूनिवर्सिटी में टोटल दो लाख 63 हजार छात्रों को जनरल प्रमोशन का लाभ मिलेगा. जिसमें प्रथम, द्वितीय वर्ष स्नातक और द्वितीय सेमेस्टर स्नातकोत्तर छात्रों को पिछली परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. जानकार के मुताबिक जीवाजी यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष में लगभग एक लाख 25 हजार छात्र हैं, वहीं द्वितीय वर्ष में 75 हजार छात्र अध्ययनरत हैं, जो कि बिना परीक्षा दिए अगले सेमेस्टर में प्रवेश करेंगे और अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे. सरकार के इस फैसले छात्र काफी खुश हैं क्योंकि वे जनरल प्रमोशन देने की मांग लंबे समय से कर रहे थे.