ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट और शोध छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार 29 वें दिन भी जारी रहा. कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने सब्जी का ठेला लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि जब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड उन जैसे स्नातकोत्तर और शोध छात्रों का भविष्य चौपट करने में लगा है, ऐसे में उनके पास सब्जी बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कागजी योजनाओं के खोखले प्रचार का आरोप लगाते हुए ग्वालियर में कृषि विद्यार्थियों ने सोमवार को कृषि महाविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर सब्जी बेच कर विरोध जताया. कृषि विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कृषि विद्यार्थियों के साथ छल कर रही है. प्रदेश में कृषि से संबंधित रिक्तियां होते हुए भी सरकार भर्ती ही नहीं कर रही है, सालों बाद SADEO व RAEO के पदों की रिक्तियां जारी हुईं तो PEB ने परीक्षा में घोटाला कर मेहनत से तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.