ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने चौथे दिन आंदोलन चौथे दिन भी जारी रखा हुआ है. उन्होंने शुक्रवार को कॉलेज के मेन गेट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला जलाया. छात्रों का कहना है कि जब व्यापम में बड़े-बड़े घोटालेबाज बैठे हुए हैं, तब परीक्षा कराने का दिखावा करने की क्या जरूरत है.
कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने जलाया सीएम और कृषि मंत्री का पुतला - कृषि मंत्री कमल पटेल
ग्वालियर में कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने चौथे दिन आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा. छात्रों ने सीएम और कृषि मंत्री का पुतला जलाया.
छात्रों ने कहा कि जो छात्र व्यापम घोटाले में आरोपी रहे हैं, वे अब सहायक कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में टॉपर साबित हुए हैं. जबकि कॉलेज के कई मेधावी छात्र सिर्फ 200 में से डेढ़ सौ अंक ही प्राप्त कर सके हैं. इन फिसड्डी रहे छात्रों ने 11 और 12 फरवरी को हुई परीक्षा में खुद को टॉपर आखिर कैसे साबित कर दिया यह सोचने वाली बात है.
छात्रों का यह भी कहना है कि अगर सरकार ने व्यापमं घोटाले की जांच नहीं कराई तो वे आंदोलन को और ज्यादा तेज करेंगे. गौरतलब है कि कृषि महाविद्यालय के छात्र पिछले 4 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले वह पैदल मार्च निकाल चुके हैं और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. छात्रों का कहना है कि वे कोचिंग सेंटर पर जाकर छात्रों को जागरूक करेंगे कि वे व्यर्थ में अपने परिजनों के पैसों को बर्बाद नहीं करें, क्योंकि व्यापम अपने चहेते छात्रों को पेपर आउट कराता है और उसमें बड़ा रैकेट काम कर रहा है.