मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक ने डंडे से छात्र की आंख फोड़ी, एसपी से छात्र ने की शिकायत - छात्र ने की एसपी से शिकायत

ग्वालियर जिले में एक शिक्षक के डंडे से एक छात्र की आंख की रोशनी कम हो गई है. जिसके चलते छात्र ने एसपी से इसकी शिकायत की है. एसपी ने जांच करने के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए हैंं.

Student complained to SP
छात्र ने की एसपी से शिकायत

By

Published : Feb 19, 2020, 7:29 AM IST

ग्वालियर। 9वीं में पढ़ने वाला एक छात्र अपने पिता के साथ शिकायत करने थाने पहुंचा. छात्र का आरोप है कि टीचर ने डंडे से उसकी आंख की रोशनी छीन ली, जिसके चलते वह देख भी नहीं पा रहा है. वहीं एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

शिक्षक के डंडे से छात्र के आंख की गई रोशनी

लक्ष्मीपुरम में रहने वाले रामकुमार वर्मा का बेटा आशीष वर्मा पचमढ़ी नगर में स्थित अथिति बाल हाई सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता है. जो कि बीजेपी नेता जगत कौरव का स्कूल है. जिसकी देखभाल उनके बड़े भाई गंभीर कौरव करते हैं.

छात्र का आरोप है कि 01 जुलाई 2019 को जब वह स्कूल गया हुआ था, उस वक्त टीचर गंभीर कौरव किसी बच्चे की पिटाई कर रहे थे. इसी दौरान डंडा आशीष की आंख में लग गया. जिसके बाद पीड़ित को इलाज के लिए भेज दिया गया. लेकिन कुछ महीने बाद उसकी आंखों की रोशनी कम होने लगी. जिसके बाद डॉक्टरों ने आंख खराब होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details