मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के खिलाफ छात्रों का विरोध, किया मुंडन और पिंडदान - सरकारी कृषि महाविद्यालय

कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार शाम को सामूहिक मुंडन संस्कार कराकर और कमलनाथ सरकार का पिंडदान किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि उसे सद्बुद्धि आए.

विरोध प्रदर्शन करते छात्र

By

Published : Jun 13, 2019, 3:39 AM IST

ग्वालियर। धरने पर बैठे शासकीय कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने दूसरे दिन भी जमकर हंगामा किया. छात्रों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ कृषि छात्रों ने सामूहिक मुंडन संस्कार कराकर कमलनाथ सरकार का पिंडदान भी किया.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ छात्रों का विरोध

छात्रों का कहना है कि प्रदेश में 19 निजी विश्वविद्यालय हैं. जिनमें कृषि स्नातक का पाठ्यक्रम कराया जा रहा है. इन विश्वविद्यालयों में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे एडमिशन के पाठ्यक्रम से निकलने वाले स्नातक छात्र मास्टर डिग्री पीएचडी के लिए शासकीय कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश पा रहे हैं. जिससे कड़ी मेहनत कर इन कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के हितों के साथ खिलड़वा हो रहा है.

अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार शाम को सामूहिक मुंडन संस्कार कराकर और कमलनाथ सरकार का पिंडदान किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि उसे सद्बुद्धि आए. इससे पहले कृषि छात्रों ने मंगलवार शाम को एक कैंडल मार्च भी निकाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details