एसपी ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, दिए कई टिप्स - SP Navneet Bhasin
ग्वालियर में एसपी नवनीत भसीन ने स्कूल में जाकर छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर टिप्स दिए. साथ ही कैरियर को लेकर काउंसलिंग कर मार्गदर्शन दिया.
ग्वालियर। मौजूदा दौर में छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए एसपी नवनीत भसीन एक स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा के टिप्स दिए. साथ ही कैरियर को लेकर काउंसलिंग का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर छात्राओं को बताया गया कि विषम परिस्थितियों में फंसने के बाद किस तरह से जल्द से जल्द मदद ले सकती हैं. छात्राओं को जूडो कराटे की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. दरअसल महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों के संरक्षण के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिला और बच्चों को एमपी सुरक्षा सहायता और भविष्य के बारे में बताया जा रहा है. बड़ी संख्या में छात्राओं का उत्साह दिखा.