मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में पकड़ाया मुन्नाभाई, ब्लूटूथ के जरिए कर रहा था नकल - ग्वालियर

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक परीक्षा में पर्यवेक्षकों ने एक मुन्ना भाई को नकल करते पकड़ा है. परीक्षा के दौरान ये छात्र ब्लूटूथ की मदद से नकल कर रहा था.

कॉलेज में पकड़ाया मुन्नाभाई

By

Published : Oct 3, 2019, 11:23 PM IST

ग्वालियर।शहर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में आयोजित की जा रही बीडीएस थर्ड ईयर की परीक्षा में एक मुन्नाभाई पकड़ में आया है. पर्यवेक्षकों ने इसे ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ा है. पकड़े गए छात्र का नाम प्रवेंद्र सिंह है और वह ग्वालियर के एक निजी डेंटल कॉलेज का छात्र है.

कॉलेज में पकड़ाया मुन्नाभाई

मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान केंद्र जबलपुर के निर्देश पर शहर में संचालित प्राइवेट डेंटल कॉलेज की परीक्षाएं जीआरएमसी में आयोजित कराई जा रही हैं. जिसमें गुरूवार को परीक्षा के दौरान परीक्षकों को शक हुआ, जिसके बाद छात्र की तलाशी ली गई, तो उसके कान में ब्लूटूथ डिवाइस मिली जिसे जब्त कर लिया गया है.

छात्र के खिलाफ नकल का प्रकरण दर्ज कर इसकी जानकारी आयुर्विज्ञान केंद्र जबलपुर को भेज दी गई है. अब आगामी कार्रवाई विज्ञान आयुर्विज्ञान केंद्र जबलपुर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details