मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे दिन भी जारी है पटवारियों की हड़ताल, काले कपड़े पहन कर की सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - gwalior news

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर भड़के पटवारियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटवारियों का कहना है कि जब तक जीतू पटवारी अपना बयान वापस नहीं ले लेते हड़ताल जारी रहेगी.

तीसरे दिन भी जारी पटवारियों की हड़ताल

By

Published : Oct 5, 2019, 6:04 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के पटवारियों को '100 प्रतिशत रिश्वतखोर' बताने के बयान के बाद खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के पटवारी पड़ताल पर है. पटवारियों का कहना है कि जब तक जीतू पटवारी जब तक अपने शब्द वापस लेकर माफी नहीं मांग लेते हड़ताल खत्म नहीं होगी. बता दें पटवारियों की इस हड़ताल को राजस्व निरीक्षकों का भी समर्थन मिल गया है.

तीसरे दिन भी जारी पटवारियों की हड़ताल

धरने पर बैठे पटवारियों का कहना है कि, तीन दिन होने के बाद भी अब तक सरकार की ओर से कोई बातचीत नहीं की गई है. उनका कहना है कि सरकार इस बात को नकार नहीं सकती कि पटवारियों के काम न करने से किसनों को परेशानी होती है. साथ ही उनका ये भी कहना है कि जब तक जीतू पटवारी अपना बयान वापस नहीं लेते हड़ताल जारी रहेगी.

प्रदेश में जारी पटवारियों की पड़ताल के चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में इस साल हुई भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं. जिसका सर्वे कार्य पटवारियों की हड़ताल के चलते रुका हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details