ग्वालियर। शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आरपीएफ थाने पर ऑटो यूनियन कार्यकर्ताओं ने एक साथ एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया. दरअसल ऑटो यूनियन कार्यकर्ताओं का कहना था कि रेलवे स्टेशन से शहर के विभिन्न जगहों पर चलने वाले 17 ऑटो को रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने जब्त कर लिया था और आरपीएफ कर्मियों ने 200 से लेकर 300 का शुल्क वसूल करने की कोशिश की और जब ऑटो चालकों ने पैसा देने से मना किया तो 17 ऑटो को बंद कर दिया गया.
RPF थाने के बाहर ऑटो यूनियन के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का धरना, सौंपा ज्ञापन - Gwalior
ग्वालियर में आरपीएफ थाने पर ऑटो यूनियन कार्यकर्ताओं ने एक साथ एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया, वहीं ऑटो चालकों से वसूली का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा.
![RPF थाने के बाहर ऑटो यूनियन के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का धरना, सौंपा ज्ञापन Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10294148-1004-10294148-1611029417702.jpg)
इसी के विरोध में सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने स्टेशन पर आरपीएफ थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ऑटो चालक यूनियन ने मांग की है कि बंद हुए ऑटो अभिलंब छोड़ा जाए और उन्हें रेलवे स्टेशन क्षेत्र से चलने की अनुमति दी जाए, नहीं तो वो आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे.
दरअसल ऑटो चालक यूनियन का कहना है कि जब उन्होंने सुविधा शुल्क देने से मना कर दिया और अपनी परेशानियों को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बंगले पर गए. इस बात से खफा रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने उनको धमकाया इसलिए वह यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उनकी परेशानियों का निवारण किया जाए, नहीं तो शहर में ऑटो चालक यूनियन आगामी दिनों में विशाल उग्र प्रदर्शन करेगी.