मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार हो रहे कुत्तों के हमले से परेशान कॉलोनी की महिलाएं थाने पहुंची शिकायत दर्ज कराने - animal lover

चार साल के मासूम की मौत के बाद भी प्रशासन सुध नहीं ले रहा है और प्रीतम विहार कॉलोनी में लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. कुछ महिलाएं थाटीपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हैं और कॉलोनी की एक महिला पर आवारा कुत्तों को पोषित करने का आरोप भी लगाया है.

थाटीपुर थाना

By

Published : Jun 19, 2019, 10:52 PM IST

ग्वालियर। प्रीतम विहार कॉलोनी में अवारा कुत्तों के आतंक से परेशान महिलाओं ने थाटीपुर थाने में शिकायत की है. उनका आरोप है कि आवारा कुत्तों के चलते बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, आवारा कुत्तों के कॉलोनी में जमा होने की वजह वहां रहने वाली एक एनिमल लवर है, जोकि आवारा कुत्तों का पोषण करती है. हाल ही में कुत्ते के काटने से चार साल की मासूम की मौत हो गयी थी.

प्रीतम विहार कॉलोनी की महिलाऐं

⦁ प्रीतम विहार कॉलोनी में आवारा कुत्तों से परेशान हैं लोग.

⦁ परेशान महिलाओं ने थाटीपुर थाने में की शिकायत.

⦁ कॉलोनी की एक महिला पर आवारा कुत्तों को पोषित करने का आरोप.

⦁ कुत्ते के काटने से चार साल की मासूम की हो चुकी है मौत.

⦁ महिलाओं ने पहले भी आवारा कुत्तों की शिकायत दर्ज कराई थी.

⦁ पुलिस इस मामले में गंभीरता से एक्शन लेने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details