ग्वालियर। शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर में पड़ोसियों के बीच हुए मामूली विवाद ने इतना हिंसक रूप धारण कर लिया कि वहां पथराव शुरू हो गया. इस दौरान हमलावर पक्ष ने गोलियां भी चलाईं, घटना का एक वीडियो देर शाम वायरल हुआ है.
भैंस बांधने के विवाद में पथराव के बाद चली गोलियां, चार लोगों पर मामला दर्ज - Firing between two sides
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र सिद्धेश्वर नगर में पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद को लेकर हिंसा भड़क गई और दोनों पक्षों के बीच पथराव और गोलियां भी चलने लगीं. इसका वीडियो भी सामने आया है. पढ़िए पूरी खबर...
पता चला है कि बघेल परिवार और गुर्जर परिवार सिद्धेश्वर नगर में एक दूसरे के आमने-सामने रहते हैं और दोनों ही पशुपालक हैं. किसी बात को लेकर बघेल परिवार का नरेंद्र और दीपेंद्र गुर्जर से विवाद हो गया था. विवाद आज इतना बढ़ा कि गुर्जर परिवार छत पर जमा हो गया और बघेल परिवार पर पथराव करने लगा. किसी तरह बघेल परिवार के सदस्य इधर-उधर छुपके बच सके.
गुर्जर परिवार के लोगों ने पथराव करने के साथ ही फायरिंग भी की. बघेल परिवार के एक सदस्य ने छुप कर किसी तरह हमलावरों का वीडियो बना लिया और उसे सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है. पुलिस ने बघेल परिवार की शिकायत पर गुर्जर परिवार के चार सदस्यों पर फायरिंग और पथराव करने का मामला दर्ज किया है.