ग्वालियर। परिणय वाटिका में आईएएस और आईपीएस अधिकारी की शादी में हुई चोरी का मामला थमा भी नहीं था, कि एक बार फिर से चोरों ने इसी वाटिका में वारदात को अंजाम दिया है. इस बार भिंड से बेटी की शादी करने आए सत्यप्रकाशअग्रवाल की बेटी की शादी के दौरान चोरों ने 8 लाख की नगदी, जेवर चोरी कर लिए.
IAS-IPS की शादी के बाद फिर उसी वाटिका में हुई चोरी, आठ लाख की नगदी-जेवर हुए गायब
ग्वालियर के एक शादी वाटिका में चोरी का मामला सामने आया है. जहां शादी समारोह के दौरान अज्ञात चोरों ने आठ लाख की नगदी और जेवर पर हाथ साफ किया है.
ग्वालियर की परिणय वाटिका में बीते दिनों 20 जनवरी 2020 को आईएएस- आईपीएस की शादी में अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था. जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पहली घटना के आरोपियों के पकड़े जाने से पहले ही एक बार फिर चोरों ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया है.
दरअसल भिंड में रहने वाले सत्यप्रकाश अग्रवाल की बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान अज्ञात चोर शादी में शामिल हो गए. चोरों ने 8 लाख नगद और सोने के जेवर से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया. फरियादी सत्यप्रकाश ने झांसी रोड थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अज्ञात चोरों की पहचान के लिए वाटिका में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.