मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो हजार के 175 नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार - 175 नकली नोट

ग्वालियर STF ने 2 हजार रुपए की 175 नकली नोट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

fake notes
नकली नोट

By

Published : Feb 13, 2021, 4:47 PM IST

ग्वालियर।डाकुओं की घाटी के नाम से मशहूर ग्वालियर-चंबल अंचल में अब नकली नोट खपाये जाने का काम भी शुरू हो गया है. नकली नोट सप्लाई करने वाले एक बदमाश को ग्वालियर STF(Special Task Force) ने दबोच लिया है, जिसके कब्जे से दो-दो हजार रुपए की नकली नोट बरामद की गई है. नकली नोट की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए है.

नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार

175 नकली नोट बरामद

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर STF ने नेहरू पार्क इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने खुद को भिंड निवासी बताया. जब संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसके पास से साढ़े तीन लाख रुपए की नकली नोट बरामद हुई. बदमाश के पास से दो-दो हजार के 175 नकली नोट मिले हैं. फिलहाल STF टीम पूछताछ में जुटी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि इस रैकेट में शामिल कई लोगों का खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ेंःनकली नोट का मायाजाल, 2 और गिरफ्तार

नकली नोट के साथ गिरफ्तार हो चुका है आरोपी

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भिंड में भी नकली नोट मामले में गिरफ्तार हुआ था. भिंड में उसके खिलाफ आर्म एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. STF ने गिरफ्तार किए बदमाश से नकली नोट के नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी हासिल करनी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details