ग्वालियर।शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक कपड़े के शोरूम में आधी रात को शटर उठाकर चोर घुस गए और उन्होंने ब्रांडेड कपड़ों पर अपना हाथ साफ कर दिया. घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसके फुटेज पुलिस को मिले हैं. इसी आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
आधी रात कपड़ा शोरुम में चोरों ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात - Thatipur Police Station
ग्वालियर में चोरों ने आधी रात कपड़ा शोरुम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसके फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.
थाटीपुर गांव में रहने वाले विकास यादव का मेंस स्पोर्ट्स वियर नाम से थाटीपुर चौराहे पर कपड़ों का एक बड़ा शोरूम है. रात दस बजे दुकान का ताला बंद करके वे चले गए थे. इसके बाद आधी रात अज्ञात चोर शटर का उठाकर दुकान में घुस गए. दुकान में कैमरे लगे थे जिसमें 2 बदमाशों के चेहरे साफ तौर पर दिख रहे हैं. इनमें एक बदमाश मास्क पहने हुआ है.
फरियादी विकास यादव ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि दुकान में कई कंपनियों के ब्रांडेड कपड़े थे, जिन्हें बदमाश चुरा ले गए हैं. पुलिस ने आस-पास के संदिग्ध आचरण वाले लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है और उन्हें इन बदमाशों के चेहरे भी दिखाए जा रहे हैं.