मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात कपड़ा शोरुम में चोरों ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात

ग्वालियर में चोरों ने आधी रात कपड़ा शोरुम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसके फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.

steal in clothes showroom
CCTV में घटना कैद

By

Published : Nov 19, 2020, 10:18 PM IST

ग्वालियर।शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक कपड़े के शोरूम में आधी रात को शटर उठाकर चोर घुस गए और उन्होंने ब्रांडेड कपड़ों पर अपना हाथ साफ कर दिया. घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसके फुटेज पुलिस को मिले हैं. इसी आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

CCTV में घटना कैद

थाटीपुर गांव में रहने वाले विकास यादव का मेंस स्पोर्ट्स वियर नाम से थाटीपुर चौराहे पर कपड़ों का एक बड़ा शोरूम है. रात दस बजे दुकान का ताला बंद करके वे चले गए थे. इसके बाद आधी रात अज्ञात चोर शटर का उठाकर दुकान में घुस गए. दुकान में कैमरे लगे थे जिसमें 2 बदमाशों के चेहरे साफ तौर पर दिख रहे हैं. इनमें एक बदमाश मास्क पहने हुआ है.

फरियादी विकास यादव ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि दुकान में कई कंपनियों के ब्रांडेड कपड़े थे, जिन्हें बदमाश चुरा ले गए हैं. पुलिस ने आस-पास के संदिग्ध आचरण वाले लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है और उन्हें इन बदमाशों के चेहरे भी दिखाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details