ग्वालियर।अपने अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध जताना विपक्ष का अधिकार है. अगर कांग्रेस सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहते हैं तो ऐसी मानसिकता को हम कुचल देंगे. वहीं सिंधिया के भू-माफिया वाले और विजयवर्गीय के पोहे वाले बयान से उन्होंने किनारा कर लिया.
विरोध जताना विपक्ष का अधिकार, आवाज कुचलने की मानसिकता को हम कुचल देंगे- शिवराज सिंह - आवाज कुचलने की मानसिकता
ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध जताना विपक्ष का अधिकार है. कांग्रेस सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहते हैं तो ऐसी मानसिकता को हम कुचल देंगे.
![विरोध जताना विपक्ष का अधिकार, आवाज कुचलने की मानसिकता को हम कुचल देंगे- शिवराज सिंह statement of shivraj singh against state government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5834463-thumbnail-3x2-she.jpg)
प्रदेश सरकार पर शिवराज सिंह का वार
प्रदेश सरकार पर शिवराज सिंह का वार
कैलाश विजयवर्गीय पर पूछे गए सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा है तो कुछ सोच के ही कहा होगा. वहीं ज्यातिरादित्य सिंधिया को भू-माफिया बताये जाने के बीजेपी के बयान से उन्होंने किनारा करते हुए कहा कि बीजेपी के जो बयान है आपके सामने हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के मद में चूर हैं और विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि कांग्रेसी हाथी हैं चलते चले जाते है और कुत्ते भोंकते रहते हैं.