मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी लोकसभा चुनाव: नरेंद्र सिंह तोमर - BJP

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दोबारा से केंद्र में भाजपा सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं.

नरेन्द्र सिंह

By

Published : Mar 11, 2019, 5:10 PM IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दोबारा से केंद्र में भाजपा सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं.

video


केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी को अपेक्षा थी कि अप्रैल में चुनाव होगा, इसलिए पहले से ही सभी तैयारियां चल रही थीं.

साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और विकास और सेवा के बल पर पिछली बार से ज्यादा सीटें लाकर फिर से मोदी ही प्रधानमंत्री बनें, पार्टी ये सुनिश्चित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details