मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हॉर्स ट्रेडिंग पर अपेक्स बैंक के चेयरमैन का बयान, कहा- बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या

हॉर्स ट्रेडिंग मामले पर अपेक्स बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बीजेपी को फंडिंग करने वाले ग्वालियर के बड़े भूमाफियाओं पर कार्रवाई होगी.

Statement by Apex Bank Chairman Ashok Singh
अपेक्स बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह का बयान

By

Published : Mar 5, 2020, 5:28 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में हुई हॉर्स ट्रेडिंग मामले पर अपेक्स बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह ने बड़ा बयान दिया है. अशोक सिंह ने कहा है कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए फंडिंग करने वाले माफियाओं पर सरकार जांच कराएगी. वहीं बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई माफिया इस हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल थे, जो इस मामले में बीजेपी को फंडिंग करने वाले थे.

अपेक्स बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह का बयान

इस मामले की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पास है और दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जल्द ही ग्वालियर सहित कई शहरों के माफियाओं द्वारा बीजेपी को फंडिंग कराए जाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

अशोक सिंह ने कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करना बीजेपी के द्वारा लोकतंत्र का अपमान है. बीजेपी को इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए. बताया जा रहा है हॉर्स ट्रेडिंग मामले में बीजेपी को फंडिंग करने वाले ग्वालियर के बड़े भूमाफिया शामिल हैं, जिन्हें बीजेपी के नेताओं को फंड देने की बात कहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details